सुबह तीन बजे निकला थे उमेश, नशे की भी थी लत प्रतिनिधि, साहिबगंज. हरिपुर इलाके में बुधवार की अहले सुबह बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति का शव पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकालवाया. मृतक की पहचान हबीबपुर निवासी उमेश कुमार मोदी (पुत्र स्व. गणेश मोदी) के रूप में हुई है. उनके बड़े भाई अरुण मोदी ने बताया कि उमेश घर के बाहर ज्यादा समय बिताता था और नशे की लत के कारण परिवार परेशान रहता था. बुधवार तड़के करीब तीन बजे वह घर से निकला था, जिसके बाद उसके डूबने की सूचना मिली. परिजनों ने बताया कि उमेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के दोनों पुत्र मौके पर पहुंचे. शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उमेश का बड़ा बेटा एक दवा दुकान में काम कर घर चलाता है, जबकि छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है. अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी बड़े बेटे पर आ गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बाढ़ के समय यह रास्ता नशे के आदी लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है. संभवतः इसी रास्ते से गुजरने के दौरान बढ़े हुए पानी का अंदाजा नहीं लग पाने के कारण वह गिर पड़ा होगा और उसकी मौत हो गयी. मौके पर एएसआइ प्रवीण प्रभाकर, एसआइ रवींद्र सिंह, एएसआइ कान्हू मरांडी समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. क्या कहती है पुलिस प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अमित कुमार गुप्ता, नगर थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

