तालझारी. मसकलैया बाला पोखर पथरिया गांव में गंगा कटाव के कारण मोती लाल मंडल का एक पक्का मकान गंगा में समा गया. मंगलवार को उन्होंने तालझारी अंचल में सीओ राम सुमन प्रसाद को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की. उन्होंने बताया कि बाला पोखर पथरिया में दाग नं. 106/13 रकवा के अंदर दो कट्ठा जमीन पर बना उनका पक्का मकान बाढ़ के कारण गंगा में विलीन हो गया. मोती लाल मंडल ने अपनी मजदूर परिवार की स्थिति बताते हुए जांच कर उचित मुआवजा देने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

