साहिबगंज : जिले के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुड़सी पहाड़ निवासी मैसा पहाड़िया ने एसपी को पत्र लिखकर तालझारी थाना प्रभारी द्वारा उनके नामजद अभियुक्त पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. दिये पत्र में कहा है कि 17 मार्च को पोस्टऑफिस से पांच हजार 600 रुपये थे. घर लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाये गंगा
पहाड़िया व मंगला पहाड़िया ने पकड़ कर पॉकेट से रुपये निकाल लिये. पत्थर से मारने का भी प्रयास किया गया. लेकिन भाग कर जान बचाया. जिसकी लिखित शिकायत तालझारी थाना में दी. लेकिन आज तक थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इधर एसपी ने थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई कर रिपोर्ट देने की बात कही.