23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????-???????? ?? ?????? ??? ?? ???? ???? ???? ?????, ???? ??????

युवक-युवतियों ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, लिया संकल्प राजमहल 22 दिसंबरप्रतिनिधि, राजमहलनववर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी में हर कोई जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नव वर्ष के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नया संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड […]

युवक-युवतियों ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, लिया संकल्प राजमहल 22 दिसंबरप्रतिनिधि, राजमहलनववर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी में हर कोई जुट गये हैं. युवा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नव वर्ष के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नया संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड बनाये हुये हैं. नये वर्ष में छात्रों का नया संकल्प क्या होगा. इस संबंध में प्रभात खबर ने राजमहल प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से बात की. प्रस्तुत है छात्रों का संकल्प …………………………………..छात्र-छात्राओं का संकल्पफोटो है2- राजकुमार ढोली, बीसीए के छात्र ने कहा कि नये वर्ष में वह समाज को शिक्षित करने का संकल्प लेंगे. शिक्षा के प्रति जागरुकता फैलायेंगे. 3- विक्रम पंडत, आइएससी के छात्र ने कहा कि नये वर्ष के अवसर पर बेहतर कैरियर के लिये एक लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को पूरा करने के लिये संकल्प लेंगे. 4- नरेश कुमार मंडल, एमएआरडी के छात्र ने कहा कि बैंक कर्मी बनने का सपना है. माता-पिता के सपनों को देखते हुये नववर्ष में अधिक मेहनत कर पढ़ाई करने का संकल्प लेंगे.5- मुकेश दास, बीएड के छात्र ने कहा कि समाज को नयी दिशा देना है. शिक्षक बनना चाहता हूं. नये वर्ष में इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे. 6- गौरव भारती, बीए के छात्र ने कहा कि समाज को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर नये वर्ष में न गलती करुंगा और न ही किसी को गलती करने दूंगा. 7- ब्यूटी कुमारी, आइए की छात्रा ने कहा कि वकील बनने का सपना है. माता-पिता के सपनों को देखते हुये नववर्ष में अधिक मेहनत कर पढ़ने का संकल्प लूंगी.8- सुशीला कुमारी, आइए की छात्रा ने कहा कि बेहतर कैरियर के लिये नववर्ष में अच्छे से पढ़ाई करने का संकल्प लेती हूं. ताकि महिलाओं का नाम रोशन कर सकूं.9- लखिन्दर कुमार, आईए के छात्र ने कहा कि नये वर्ष में फौज में जाकर देश की सेवा करना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें