तमिलनाडु की तर्ज पर डीलरों को मिले मानदेयफ्लैग ::: फेयरप्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर डीलरों की बैठक में लिया गया निर्णयमांगों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय20 दिसंबर फोटो संख्या-04 पाकु ड़ से जा रहा है.कैप्सन-बैठक करते डीलर एसोसिएशन के सदस्यनगर प्रतिनिधि, पाकुड़बाजार समिति स्थित प्रागंण में फेयरप्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर डीलरों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मन्नान शेख ने की. इस दौरान तामिलनाडु की तर्ज पर झारखंड के डीलरों को 23,180 रुपये मानदेय देने, प्रत्येक डीलरों को कंप्यूटर मशीन के माध्यम से खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराने, एफसीआइ गोदाम में माप-तौल करते समय खाली बोरा का वजन भी उपलब्ध कर खाद्यान देने, मापी की गयी खाद्यान्न का लेखा-जोखा की छायाप्रति डीलरों को उपलब्ध कराने, रोस्टर के हिसाब से डीलरों को खाद्यान्न देने, एसआइओ पाकुड़ में भी बनाने सहित केरोसिन का नया लीटर खरीद कर देने पर चर्चा की गयी.श्री मन्नान ने कहा कि अगली बैठक 11 जनवरी को जिलास्तर पर होगी. कहा : इन मांगों को लेकर राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सहित जिले के अधिकारियों को आवेदन सौंपा जायेगा. बैठक में सपन प्रमाणिक, शांतिराणी सरकार, जयदेव रविदास, रिंकु मंडल, अब्दुल सलाम आदि थे.
BREAKING NEWS
???????? ?? ???? ?? ?????? ?? ???? ??????
तमिलनाडु की तर्ज पर डीलरों को मिले मानदेयफ्लैग ::: फेयरप्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर डीलरों की बैठक में लिया गया निर्णयमांगों को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय20 दिसंबर फोटो संख्या-04 पाकु ड़ से जा रहा है.कैप्सन-बैठक करते डीलर एसोसिएशन के सदस्यनगर प्रतिनिधि, पाकुड़बाजार समिति स्थित प्रागंण में फेयरप्राइस डीलर एसोसिएशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement