लक्ष्मी देवी हत्या मामले में पति कन्हाई को जेल मामले की जांच पुलिस ने की शुरू14 माह के पुत्र यश ने दी मां को मुखाग्निनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजगुल्ली भट्ठा यद्दु मोड के समीप हुये लक्ष्मी देवी की हत्या मामले में नगर थाना पुलिस ने उसके पति कन्हाई कुमार को शनिवार को जेल भेज दिया. साथ ही थाना में कांड संख्या 337/15 दर्ज किया है. नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मृतका के पति कन्हाई कुमार को जेल भेज दिया गया है. वहीं मामले के नामदर्ज आरोपित बलराम कुमार, गोपाल दास, राधिका कुमारी व फुलवती देवी पर कार्रवाई करने के लिये पुलिस अनुसंधान कर रही है. 2013 में हुई थी लक्ष्मी की शादी फोटो नंबर 19 एसबीजी 8 हैकैप्सन : मृतिका के पुत्र को गोद में लिये बैठी मौसी शोभा देवीनगर प्रतिनिधिसाहिबगंज : ससुराल वाले ने दहेज में दिया था कन्हाई को 2.51 लाख नगद व सोने का चेन व अंगूठीसाहिबगंज :लक्ष्मी देवी का विवाह 2013 में साहिबगंज के यद्दुमोड निवासी गोपाल दास के पुत्र कन्हाई कुमार से हुआ था. लक्ष्मी की बहन डोली कुमारी ने बताया कि दहेज में 2.51 लाख रुपये, सोने का चैन व अंगूठी सहित घर का सामान दिये थे. लक्ष्मी को 14 माह का भी है. लेकिन ससुरालवालों ने दहेज के लिये उसकी जान ले ली. मेरी मां से करते थे पैसा का डिमांड : डोली मृतका की बहन डोली कुमारी ने बता कि उसकी दीदी के ससुराल वाले प्राय: फोन कर मां से पैसा की मांग करते रहते थे. यही कारण से उसकी दीदी को मायके नहीं आने दिया जाता था. भगवान इन हत्यारों को कभी माफ नहीं करेगा.
BREAKING NEWS
??????? ???? ????? ????? ??? ??? ?????? ?? ???
लक्ष्मी देवी हत्या मामले में पति कन्हाई को जेल मामले की जांच पुलिस ने की शुरू14 माह के पुत्र यश ने दी मां को मुखाग्निनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजगुल्ली भट्ठा यद्दु मोड के समीप हुये लक्ष्मी देवी की हत्या मामले में नगर थाना पुलिस ने उसके पति कन्हाई कुमार को शनिवार को जेल भेज दिया. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement