27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? . ????? ?? ????? ??? ???? ?? ??? ?? ?????????? ????// ??? ??????? ??? ??? ???? ??? ??? ????

खतरा . डेंगू का डेंजर जोन बनता जा रहा है संग्रामपुर गांव// सदर अस्पताल में फिर भरती हुए सात मरीजपांच बेहतर इलाज के लिए रेफर08 दिसंबरफोटो संख्या- 13 व 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन. डेंगू वार्ड में इलाज करते नोडल पदाधिकारी व वार्ड में इलाजरत मरीज.संवाददाता, पाकुड़. सदर प्रखंड का संग्रामपुर गांव डेंगू का […]

खतरा . डेंगू का डेंजर जोन बनता जा रहा है संग्रामपुर गांव// सदर अस्पताल में फिर भरती हुए सात मरीजपांच बेहतर इलाज के लिए रेफर08 दिसंबरफोटो संख्या- 13 व 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन. डेंगू वार्ड में इलाज करते नोडल पदाधिकारी व वार्ड में इलाजरत मरीज.संवाददाता, पाकुड़. सदर प्रखंड का संग्रामपुर गांव डेंगू का डेंजर जोन बनता जा रहा है. मंगलवार को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी, पाकुड़ में सात और नये मरीज भरती हुए हैं. अस्पताल में अलग से बनाये गये डेंगू वार्ड में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इससे पूर्व पांच मरीज को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. सभी मरीज सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के हैं. सदर अस्पताल में भी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया तो करायी जा रही है. परंतु डेंगू वार्ड में इलाजरत डेंगू के मरीजों का खून का प्लेटलेट्स 80 हजार से नीचे गिरने पर उन्हें रेफर कर दिया जा रहा है. मिला-जुला कर कहा जा सकता है कि डेंगू मरीज के डेंजर जोन में पहुंचने पर सदर अस्पताल में पर्याप्त इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संग्रामपुर गांव की बेली बीबी(38), मो मुमताज(24), रेहान शेख(18), मोजिफुल रहमान(30), जामिना बीबी(50) व मोनेनुर रहमान(20) को भर्ती कराया गया है. जबकि प्लेटलेट्स कम होने पर आशा बीबी(50), मुस्तफा शेख(45), शहादत शेख(27) व वोहिदा बीबी(40) को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.क्या कहते हैं नोडल पदाधिकारी………..फोटो संख्या- 15- डॉ एस के झा. डेंगू वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ एस के झा ने कहा कि डेंगू वार्ड में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. 80 हजार से नीचे रक्त के प्लेटलेट्स गिरने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है. संग्रामपुर गांव में स्वास्थ्य टीम कर रही जांच………..मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष मुर्मू के नेतृत्व में संग्रामपुर गांव में कैंप लगाकर पीड़ितों की जांच की रही है. इसमें रानीपुर निवासी जामिना बीबी(50) व संग्रामपुर निवासी मोमेनूर खातून(20) को डेंगू किट से जांच के क्रम में एनएस पॉजिटिव पाया गया. दोनों मरीज में डेंगू के लक्षण पाये जाने पर उन्हें सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाज के लिए भरती किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें