साहिबगंज. जिला सहकारिता विभाग को प्रथम पेज में 850 क्विंटल धान बीज का वितरण प्रथम चरण में किया जा चुका है. बीज का खेप विभाग को प्राप्त हो चुका है. जिला सहकारिता विभाग ने 4000 क्विंटल धान के बीज को आवंटित करने का लक्ष्य रखा है. वहीं दूसरे चरण में 418 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है. कुल 1268 क्विंटल विभाग को प्राप्त हो चुका है. बोरियो प्रखंड के तेलो आजीविका मिशन को 50 क्विंटल, तेलो फल, सब्जी समिति के 100 क्विंटल, बड़ा रक्सो 25 क्विंटल, सकरोगढ़ पोखरिया लैंपस को 25 क्विंटल, मंडरो प्रखंड के लैंपस को 100 क्विंटल, अम्बाडिया लैंपस को 50 क्विंटल, उधवा प्रखंड के केलाबाड़ी लैंपस को 60 क्विंटल, सुतियारपाड़ा लैंपस को 16 क्विंटल बीज दिया गया है. जिला सहाकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने बताया कि दूसरा खेप बीज का प्राप्त हो चुका है. लक्ष्य के अनुरूप और भी बीज आना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है