20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के शिविर का ग्रामीणों ने लिया लाभ

10 लोगों ने कल्याण विभाग की योजनाओं हेतु आवेदन दिया

राजमहल. राजमहल प्रखंड के गुनिहारी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरजी बाजार मंडई में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मो. युसूफ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य बुलू मालतो एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्रों का निपटारा सात दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. राशन कार्ड बनाने के लिए नंबर प्रणाली लागू है. वहीं मंच संचालन कर रहे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि बीमारी की स्थिति में जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता और डॉक्टर का पर्चा संलग्न कर आवेदन देने पर सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है. उन्होंने यह भी बताया कि आदिवासी और पहाड़िया समाज के लिए नि:शुल्क मुर्गी, बकरी, बतख व सूअर का वितरण किया जाता है. शिविर में कुल 10 लोगों ने कल्याण विभाग की योजनाओं हेतु आवेदन दिया. मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गगन बापू ने मनरेगा की सभी योजनाओं को विस्तार से बताया. 15वीं वित्त के जिला प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार और जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक राजेश वर्मा ने भी अपने-अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला. जेएसएलपीएस द्वारा दीदियों को स्वरोजगार हेतु 10 लाख रुपये तक का सामूहिक ऋण प्रदान किये जाने की जानकारी दी गयी. तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. बेगमपुरा गांव से 105 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं का लाभ लिया. वहीं सुखाड़ गांव से 50 लोग स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए. कृषि विभाग को दोनों गांवों से कुल 20 आवेदन मिले, जबकि मनरेगा के लिए 27, राशन कार्ड हेतु 5, बिजली विभाग हेतु 1 और जेएसएलपीएस के तहत दो नये समूह निर्माण के आवेदन प्राप्त हुए. कार्यक्रम में गुनिहारी पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सचिव अंजनी कुमार, पंचायत प्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे. यह शिविर न सिर्फ जनजागरूकता बल्कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel