22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असंगठित मजदूरों पर दर्ज मुकदमा वापस ले प्रबंधन

सीसीएल एनके क्षेत्र के असंगठित मजदूरों की बैठक डकरा में हुई

प्रतिनिधि, खलारी.

सीसीएल एनके क्षेत्र के असंगठित मजदूरों की बैठक डकरा में हुई. अध्यक्षता मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने की. जिसमें पुरनाडीह परियोजना प्रबंधन द्वारा असंगठित मजदूरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का विरोध किया गया. मालूम हो कि 14 सितंबर से कामगार संडे और पीएचडी अवकाश की सुविधा की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर थे. तीन रविवार तक अवकाश के बाद एक अक्तूबर को प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच समझौता हुआ था कि कामगारों को बारी-बारी से संडे और पीएचडी अवकाश की सुविधा दी जायेगी. इसके बाद कार्य सामान्य रूप से शुरू भी हुआ, परंतु छह अक्तूबर को प्रबंधन ने पांच कामगारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. बैठक में मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि संडे और पीएचडी अवकाश की मांग जायज थी. लेकिन प्रबंधन ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया. असंगठित मजदूरों ने प्रबंधन से दर्ज मुकदमा तुरंत वापस लेने और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की मांग की. बैठक में सलामत अंसारी, जसीम अंसारी, अशोक सिंह, राजकुमार मुंडा, अमजद खान, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, संतोष सिन्हा, नसीम अंसारी, संदीप कुमार, मिनाजुल अंसारी, रामप्रसाद तुरी, आसिफ अंसारी, नूर मोहम्मद, रमेश प्रसाद, बबलू अंसारी, महमूद अंसारी, इरशाद खान, आरिफ अंसारी, सिलदेव तुरी, मुमताज अंसारी, फारूख अंसारी, विजयशंकर उरांव व अन्य मजदूर उपस्थित थे.

08 खलारी 04:- संगठित मजदूरों के पक्ष में बैठक करते असंगठित मजदूर व अब्दुल्ला अंसारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel