रांची: 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग जून से ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. जून महीने की शुरुआत से लेकर 5 जनवरी तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा. इस बार निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि वोट देने का अधिकार रखने वाले एक भी वोटर मतदान करने से नहीं छूटें. 18-19 साल के युवा मतदाता सूची पुनरीक्षण में छूट जाते हैं. इन पर विशेष जोर दिया जाएगा.
17 जुलाई से शुरू होगा डोर टू डोर सर्वे
जून महीने से ही हेल्थी रोल फ़ॉर हेल्थी पोल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत ऑफिसर्स डोर टू डोर जाकर खुद से सर्वे करेंगे. इसके साथ ही प्रमाण के तौर पर एक स्टीकर भी लगाएंगे. डोर टू डोर सर्वे की शुरुआत 17 जुलाई से होगी, जो अगस्त तक चलेगा.
18-19 साल के युवाओं पर खास जोर
पहले चरण के बाद दूसरे चरण की शुरुआत अक्टूबर से होगी. ये नवंबर तक चलेगा. निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार कहते हैं कि देशभर में 18 से 19 साल के युवा इस सूची में पीछे छूटते हैं. इस फासले को कम करना है. इसके लिए भी तरह-तरह से अलग से अभियान चलाया जा रहा है. कॉलेजों के जरिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.