प्रतिनिधि, ओरमांझी.
प्रखंड के ग्राम गुड्डू कोरंजटोली के समीप भारत मामला परियोजना पुलिया संख्या 78,79 के बीच बस्ती से होते हुए खेत-खलिहान में मवेशी व ग्रामीणों का आवागमन व ग्राम गुरगाईं बस्ती को जोड़ने वाले मुख्य पथ को बंद किया जा रहा है. सहायक रोड की मांग को लेकर आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने कई बार भारत माला परियोजना के जीएम के साथ बैठक कर सहायक रास्ता जमीन दाताओं, रैयतों की सुविधा के लिए देने की मांग करते रहे हैं. परियोजना के जीएम से ग्रामीणों को आश्वासन मिलता रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा विगत कुछ दिनों से रात में आनन-फानन में सहायक रास्ता बंद कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को कार्यस्थल पर एकजूट होकर काम बंद करा दिया. ज्ञात हो कि जब से रोड निर्माण कार्य चल रहा है, तब से प्रभावित गांवों के हजारों ग्रामीण सहायक रोड की मांग कर रहे हैं. सहायक रोड की मांग करनेवालों में ओरमांझी पूर्वी जिप सदस्य सरिता देवी, अशोक पाहन, सुरेंद्र साहू, अजय महतो, दुती मुंडा, अनिरुद्ध साहू, शीला देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, मुनेश्वर पाहन, मनतोरण देवी, रवि मुंडा, नारायण साहू, राजधाम साहू, उग्रसेन साहू, सुनिता देवी, संजय साहू, सचिन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं.भारत माला परियोजना रोड निर्माण में सहायक रोड की मांग
फोटो – सहायक रोड निर्माण की मांग करते ग्रामीण.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है