केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया रोहिणी परियोजना में ‘नमो वन’ का अनावरण खलारी. सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत रोहिणी परियोजना में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नयी पहल के रूप में ‘नमो वन’ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर राज्य रक्षा मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ ने एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता व जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी के साथ संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण तथा नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, वेलफेयर कमेटी सदस्यों, यूनियन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने बुके देकर संजय सेठ का स्वागत किया. संजय सेठ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए 75 पौधे लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि रांची स्थित सीएमपीडीआइ परिसर में ‘नमो उद्यान’ की स्थापना के बाद अब खलारी कोयलांचल क्षेत्र में ‘नमो वन’ की शुरुआत की गयी है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 75 लोगों ने अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण किया है. आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के सदस्य या बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए. यह न केवल पर्यावरण के लिए उपयोगी होगा, बल्कि समाज में एक प्रेरक संदेश भी देगा. इस अवसर पर केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, डकरा परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार, महामंत्री भाजपा जिला ग्रामीण प्रीतम साहू, खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, अरविंद सिंह, भरत रजक, श्यामसुन्दर सिंह, रामसूरत यादव, जगन्नाथ महतो, मुखिया संतोष महली, दीपमाला देवी, पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, विनय खलखोे, ललनप्रसाद सिंह, एसीसी सदस्य सुनीलकुमार सिंह, पिंकू सिंह, प्रेम कुमार, शैलेश कुमार, गोल्टन यादव, विनय सिंह, देवपाल मुंडा, मिथिलेश सिंह, डीपी सिंह, हरेंद्रकुमार सिंह, पीसीसी मेंबर रामप्रवेश राम, सुरेश साव, ध्वजाराम धोबी, शत्रुंजय सिंह, दिलीप पासवान, चतुरगुण भुइयां, शिवकुमार चौधरी, रवीन्द्र पासवान, अमित गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंह, वीरेन पासवान सहित सीसीएलकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

