21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर शुरू हुई फ्लाई ऐश की असुरक्षित ढुलाई, खलारी में वायु प्रदूषण का संकट

प्रशासन द्वारा की गयी सख्त कार्रवाई के महज 10 दिन बाद ही फिर से वही स्थिति बनने लगी है.

खलारी. फ्लाई ऐश के असुरक्षित परिवहन पर प्रशासन द्वारा की गयी सख्त कार्रवाई के महज 10 दिन बाद ही फिर से वही स्थिति बनने लगी है. टंडवा स्थित एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट से बड़ी संख्या में डंपरों के माध्यम से गीली फ्लाई ऐश की ढुलाई खलारी होकर पुनः शुरू कर दी गयी है. ढुलाई के दौरान डंपरों से लगातार गीला फ्लाई ऐश सड़क पर गिर रहा है, जिसके कारण वायु प्रदूषण का खतरा फिर मंडराने लगा है. स्थानीय लोगों के अनुसार जब से फ्लाई ऐश के असुरक्षित परिवहन की शुरुआत दोबारा हुई है, सड़कों पर गीली फ्लाई ऐश की परत चिपकने लगी है. लोगों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में खलारी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता फिर गंभीर स्तर पर पहुंच जायेगी. मालूम हो कि 10 दिन पूर्व ही स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी बड़ी कार्रवाई में लगभग एक दर्जन फ्लाई ऐश लदे हाइवा डंपरों को जब्त किया गया था. उसके बाद खलारी के मुख्य बाजार केडी रोड पर फ्लाई ऐश ढुलाई करानेवाली एजेंसी की ओर से अचानक सफाई अभियान चलाया गया था. सड़क पर झाड़ू लगायी गयी और धूल को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. तब स्थानीय दुकानदारों व निवासियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब फिर से वही स्थिति उभरने लगी है. क्षेत्र के लोगों में निराशा और नाराजगी देखने को मिल रही है. वे सवाल कर रहे हैं कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी क्यों दोबारा असुरक्षित ढुलाई शुरू हो गयी? स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाये गये तो फ्लाई ऐश का धूल उनके व्यवसाय और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक साबित होगा. वहीं सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रशासन से दोबारा हस्तक्षेप की मांग की है. फ्लाई ऐश का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने में लापरवाही से लोगों के जीवन के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है. खलारी की आबादी को वायु प्रदूषण के दुष्परिणामों से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि संबंधित एजेंसियों द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाये. अन्यथा लोगों की उम्मीदें और प्रशासन पर विश्वास दोनों डगमगा सकते हैं.

स्लग ::: कार्रवाई के महज 10 दिन बाद ही पुराने हालात लौटे, लोगों में बढ़ी चिंता

10 दिन पहले प्रशासन ने एक दर्जन फ्लाई ऐश लदे हाइवा डंपरों को जब्त किया था

लोगों ने की फ्लाई ऐश परिवहन में सीपीसीबी के दिशा-निर्देशों के पालन की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel