डकरा.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शुक्रवार को खलारी प्रखंड का दौरा करेंगे. वह क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. डकरा केंद्रीय विद्यालय के विषय पर रक्षा राज्य मंत्री कोयलांचल के लोगों को क्या बतायेंगे इसको लेकर लोगों को में काफी उत्सुकता है. ज्ञात हो की 2006 से बंद केंद्रीय विद्यालय डकरा को पुनः 20 साल बाद खुलवाने में रक्षा राज्य मंत्री का बड़ा योगदान है. उन्होंने घोषणा की थी कि चालू शैक्षणिक सत्र में ही विद्यालय खुल जायेगा. लेकिन सत्र के दो माह बीत गये हैं और बिल्डिंग तैयार करने के अलावा कोई प्रगति नहीं है. सीसीएल के अधिकारी इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दे रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची कार्यालय सिर्फ इतना बता रहा है कि पूरा अपडेट दिल्ली कार्यालय को भेज दिया गया है. वहीं से निर्णय होना है. इधर विद्यालय खुलने हो रही देरी से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी परेशान हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

