झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप लंच
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मारवाड़ी समाज की गिनाईं उपलब्धियां
रांची. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की वेबसाइट और मोबाइल एप का उदघाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया. उन्होंने मारवाड़ी समाज द्वारा किये जा रहे सामाजिक, शैक्षणिक और जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की. कहा कि मारवाड़ी समाज सेवा, सहयोग और संस्कारों के लिए जाना जाता है. झारखंड की प्रगति में इस समाज का योगदान उल्लेखनीय है. उन्होंने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली आमंत्रित किया. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का प्रयास करेंगे. विभिन्न मंत्रालयों में भ्रमण करायेंगे. प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने नयी वेबसाइट व मोबाइल एप के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह डिजिटल पहल झारखंड के मारवाड़ी समाज को एक मंच पर जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस माध्यम से समाज के सदस्य आसानी से सम्मेलन की गतिविधियों, योजनाओं, कार्यक्रमों और सदस्यता संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. अभी तक एक हजार नये सदस्य सम्मेलन से जुड़ चुके हैं. आने वाले समय में 10 हजार सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है. श्री अग्रवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि मारवाड़ी समाज के लोग सामाजिक सेवा के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाये. कार्यक्रम का संचालन वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने किया.
प्रांतीय महामंत्री विनोद कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार केडिया, कमल कुमार केडिया, पवन पोद्दार, पवन शर्मा, विनोद जैन, ललित कुमार पोद्दार, अरुण भरतिया, विकास मोदी, रतन लाल बंका, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, चंडी प्रसाद डालमिया, संजय सर्राफ, अनिल अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, अंजय सरावगी, रिंकू अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, कृष्ण अग्रवाल, भोला चौधरी, राकेश हेलिवाल, परमानंद केजरीवाल, राम बांगड़, तुलसी पटेल, राजेश भरतिया, दिलीप पटवारी, नारायण महेश्वरी, ज्योति बजाज, राजू भुजांनिया, जितेश अग्रवाल, किशन अग्रवाल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

