24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दो लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू

Ranchi News|रविवार की रात जेयूवीएनएल की ओर से भूमिगत केबलिंग का कार्य कर रही एजेंसी की ओर से जमीन में ड्रिल करने के क्रम में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण लाखों लाखों गैलन पानी बर्बाद हो गया था. स्थिति यह थी कि सड़क पर घुटना भर पानी बहने लग गया था.

झारखंड की राजधानी रांची में हजारीबाग रोड में कब्रिस्तान के समीप हटिया लाइन में 30 इंच पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण मंगलवार को भी पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी. इससे दो लाख लोग प्रभावित होंगे. सोमवार को शहर की बड़ी आबादी पानी के लिए परेशान रही. पहले चरण में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन वाले इलाके की मिट्टी हटाकर वहां से पानी निकालकर इस सुखाने का प्रयास किया जा रहा था.

भूमिगत केबलिंग के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त

विभाग के अधिकारी ने कहा कि इसके सूखने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि पाइपलाइन कितना क्षतिग्रस्त हुआ है और इसके बनने में कितना वक्त लगेगा. मालूम हो कि रविवार की रात जेयूवीएनएल की ओर से भूमिगत केबलिंग का कार्य कर रही एजेंसी की ओर से जमीन में ड्रिल करने के क्रम में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण लाखों लाखों गैलन पानी बर्बाद हो गया था. स्थिति यह थी कि सड़क पर घुटना भर पानी बहने लग गया था.

Also Read: Jharkhand News: राजधानी रांची के रुक्का डैम में केवल 2 माह का पानी बचा, जलापूर्ति लायक मात्र एक फीट
मंगलवार को शुरू हुआ मरम्मत का काम

कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, सहायक अभियंता ललित इंदवार, कनीय अभियंता जयप्रकाश बड़ाईक, पाइपलाइन सुपरवाइजर नरेश कुमार सिंह सहित विभाग के अन्य लोग लाइन मरम्मत का काम देख रहे हैं. संभवत: मंगलवार की शाम तक मरम्मत का काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद ही जलापूर्ति शुरू हो सकेगी.

इन इलाकों में नहीं हो पायी जलापूर्ति

सोमवार को कांटा टोली, हजारीबाग रोड, सिरम टोली, चुटिया, डोरंडा, अशोकनगर सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ता को पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी. इस खराबी के कारण विभाग को एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं पानी के बर्बाद होने का नुकसान इसमें जोड़ दिया जाये, तो यह नुकसान लाखों का है.

Also Read: Water Supply : रांची की आधी आबादी को आज नहीं मिलेगा पानी, इस तारीख से होगी नियमित जलापूर्ति
नगर निगम से टैंकर से जलापूर्ति नहीं की गयी

कांटाटोली, हजारीबाग रोड सहित अन्य बड़े इलाके में नगर निगम की ओर से टैंकर से जलापूर्ति नहीं की गयी. इस कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. वहीं कई लोग बोतल बंद पानी से अपना गुजारा चला रहे हैं.

रिपोर्ट: राजकुमार, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें