: बीआइटी सिंदरी व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू पर खर्च होंगी राशि विशेष संवाददाता रांची. राज्य के दो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बीआइटी सिंदरी तथा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू का आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इसके लिये उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने 16 करोड़ 67 लाख रुपये राशि की स्वीकृति दी है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत दी गयी है. कुल 16 करोड़ 67 लाख रुपये में 11 करोड़ 96 लाख रुपये बीआइटी सिंदरी तथा चार करोड़ 71 लाख रुपये राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू के लिए स्वीकृत किये गये हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने कुल राशि में अन्य कार्यों के अलावा बीआइटी सिंदरी में पुस्तकालय को सुदृढ़ करने के लिए 14 लाख रुपये, उपकरण के लिए चार करोड़ रुपये, सामग्री के लिए चार करोड़ रुपये तथा रख रखाव व मरम्मत मद में 10 लाख रुपये व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू में पुस्तकालय के लिए चार लाख रुपये, उपकरण के लिए चार करोड़ रुपये, सामग्री के लिए एक करोड़ रुपये, रख रखाव व मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये दिये हैं. इसके अलावा विभाग ने संविदा भत्ता के रूप में बीआइटी सिंदरी को एक करोड़ 50 लाख रुपये दिये हैं. जबकि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू को उक्त मद में राशि नहीं दी गयी है. इतना ही नहीं, बीआइटी सिंदरी को सिर्फ दूरभाष मद में 18 लाख रुपये दिये गये हैं, लेकिन पलामू के लिए राशि नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

