22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक मालिको ने चूरी में कोयला उठाव कराया बंद

बुधवार को दर्जनों ग्रामीण ट्रक मालिकों ने चूरी परियोजना से रोड सेल के माध्यम से होने वाले कोयला उठाव को बाधित किया.

खलारी. कोयला उठाव को लेकर हुए कई बैठकों के बाद भी ट्रक मालिकों को भाड़ा का सही समय पर भुगतान नहीं होने के विरोध में बुधवार को दर्जनों ग्रामीण ट्रक मालिकों ने चूरी परियोजना से रोड सेल के माध्यम से होने वाले कोयला उठाव को बाधित किया. परियोजना से पूरे दिन वैसे कोयला कारोबारी जिन्होंने कोयला उठाव करने के बावजूद भी ट्रकों के बकाया भाड़ा का भुगतान अब तक नहीं किया, उनके काम को रोका गया. ट्रक मालिकों ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ था कि कोयला उठाव के 15 दिनों में भाड़ा का भुगतान सुनिश्चित कर दिया जायेगा. इसके बावजूद भी कई कोयला कारोबारी सही समय पर भाड़ा का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिसके कारण ट्रक मालिकों को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही पेपर खर्च के नाम पर अनाप-शनाप पैसा भी काटा जा रहा है. बैठक में निर्णय के अनुसार जब तक बढ़ी हुई दर से बकाया भाड़ा का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक कोयले का उठाव को बाधित किया जायेगा. इस मौके पर अशोक महतो, रचित गंझू, कुंदन गंझू, विकाश दुबे, राम प्रताप सिंह, सतीश चौबे, भोला पांडे, पंकज सिंह, संटू सिंह, रणविजय सिंह, मुरारी सिंह, गुड्डू सिंह, शाहनवाज, उमेश कुमार, राकेश दुबे, विनय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

बकाया भाड़ा भुगतान करने की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel