10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची से दिल्ली जानेवाले यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन

भारतीय रेलवे ने 12 मई से आंशिक रूप से रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. नयी दिल्ली से रांची के लिए ट्रेन चलायी जायेगी. दिल्ली से ट्रेन बुधवार व शनिवार को शाम 3.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.00 बजे रांची पहुंचेगी.

रांची : भारतीय रेलवे ने 12 मई से आंशिक रूप से रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. नयी दिल्ली से रांची के लिए ट्रेन चलायी जायेगी. दिल्ली से ट्रेन बुधवार व शनिवार को शाम 3.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.00 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं, रांची से ट्रेन गुरुवार व रविवार को शाम 5.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से रांची आनेवाली ट्रेन के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. वहीं, रांची से दिल्ली जानेवाले यात्रियों को स्टेशन डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. कांटाटोली से आनेवाले यात्री सिरमटोली से स्टेशन पहुंचेंगे. धुर्वा की ओर से आनेवाले यात्री सुजाता चौक, सिरमटोली होते हुए स्टेशन पहुंचेंगे.

स्टेशन की कार पार्किंग में वाहन से उतरने के बाद यात्री अपने सामान के साथ स्टेशन के सामने बने पार्किंग एरिया में बने घेरे में खड़े होंगे. उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में उनकी टिकट चेकिंग होगी. प्लेटफाॅर्म में प्रवेश करने से पहले उनकी थर्मल स्केनिंग की जायेगी. उन्हें संबंधित कोच के सामने बने मार्किंग में खड़ा किया जायेगा. इसके बाद सीट नंबर के अनुसार उन्हें ट्रेन में प्रवेश करने दिया जायेगा. यात्रियों को ट्रेन में अपना चादर व कंबल लाना होगा. ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा नहीं मिलेगी. कई लोग पहले टिकट लेने पहुंचे स्टेशन रांची से दिल्ली के लिए रेल टिकट कटाने के लिए सोमवार को कई लोग स्टेशन पहुंच गये. जब आरपीएफ की नजर लोगों पर पड़ी, तो पूछताछ की. लोगों ने कहा कि वे दिल्ली के लिए टिकट कटाने आये हैं.

इस पर जवानों ने कहा कि रेल टिकट ऑनलाइन ही मिलेगा. स्टेशन पहुंचे कई लोगों ने कहा कि उनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, कैसे टिकट कटायें. इसके बाद जवानों ने उन्हें वापस भेज दिया. बुकिंग शुरू होते ही आइआरसीटीसी की वेबसाइट ठप रांची-दिल्ली-रांची के लिए टिकट की बुकिंग सोमवार शाम चार बजे शुरू होने की घोषणा रेलवे ने की थी. जब लोगों ने अाइआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन किया, तो एरर बताने लगा. दोबारा वेबसाइट शाम छह बजे खुलने की बात कही गयी, लेकिन खबर लिखे जाने तक दिल्ली से रांची व रांची से दिल्ली के लिए लोगों को टिकट नहीं मिली.

डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने कहा कि आइआरसीटीसी में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. देर रात तक इसे ठीक कर लिया जायेगा. ट्रेन के दो स्टॉपेज होने से होगी परेशानी दिल्ली-रांची-दिल्ली ट्रेन के मात्र दो ठहराव होने से यात्रियों को परेशानी होगी. रांची नागरिक समिति के सचिव व डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने ट्रेन का ठहराव गढ़वा रोड, डालटनगंज में करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा प्रवासी इन जगहों से हैं. इन जगहों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से यात्री रांची स्टेशन पर उतरेंगे और उन्हें वापस लौट कर गढ़वा व डालटनगंज जाना पड़ेगा. ट्रेन में कुल 1076 बर्थ, किराये में नहीं की गयी है बढ़ोतरी रेलवे के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-रांची ट्रेन में कुल 1076 बर्थ आरक्षित किया जायेगा. थर्ड एसी में 792, सेकेंड एसी में 260 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ आरक्षित होगा. यात्रियों से किराया आम दिनों की तरह ही लिया जा रहा है. किराया में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel