Indian Railways News, रांची न्यूज : पूर्व मध्य रेलवे के साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशन के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी का कटाव हो गया है. इससे इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन आज बदले हुए रूट पर चलेगी. इतना ही नहीं, सिकंदराबाद-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे के साहेबपुर कमाल और उमेशनगर स्टेशन के मध्य पटरियों के बीच मिट्टी कटाव के कारण इस रेलखंड पर संचालित होने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हटिया से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन आज शनिवार को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन बरोनी-साहेबपुर कमाल- सब्दलपुर व उमेशनगर के रास्ते चलेगी. आपको बता दें कि ट्रेनों के मार्ग में बदलाव का मुख्य कारण मिट्टी का कटाव होना है. इसलिए एहतियात के तौर पर रेलवे की ओर से ये कदम उठाया गया है.
सिकंदराबाद-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (पूर्णत: आरक्षित) की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 07051 सिकंदराबाद छपरा रविवार दिनांक 12, 19 तथा 26 सितंबर को कुल तीन ट्रिप सिकंदराबाद से चलेगी, वहीं ट्रेन संख्या 107052 छपरा-सिकंदराबाद साप्ताहिक ट्रेन मंगलवार 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर को कुल तीन ट्रिप छपरा से चलेगी. आपको बता दें कि सिकंदराबाद-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है.
Posted By : Guru Swarup Mishra