रांची. जगन्नाथपुर रथ मेला में पॉकेटमारी करने वाले पश्चिम बंगाल गैंग के तीन और बिहार के एक पॉकेटमार को धुर्वा पुलिस ने पकड़ा है. इनमें पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान का प्रभात सिंह (24) के अलावा दो नाबालिग और बिहार के शेखपुरा का एक नाबालिग शामिल है. इनके पास से विभिन्न कंपनियों का चार मोबाइल फोन, 1100 रुपये नकद के अलावा आधार कार्ड और पहचान पत्र पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने रथ मेला में भीड़ का लाभ उठाकर पॉकेटमारी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के परिजन को सूचना दी है. मामले में दारोगा लव कुमार ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ई-रिक्शा पलटने से डीएसपी का चालक घायल
रांची. ई-रिक्शा के पलट जाने से हाइकोर्ट की सुरक्षा में तैनात डीएसपी नयन सुख दादेल के चालक जुबेल लुगुन घायल हो गये हैं. इस संबंध में उन्होंने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि दवा लाने के लिए वे 27 जून को विस्थापित भवन से जगन्नाथपुर चौक पर आये. वहां एक ई-रिक्शा पर सवार हुए. उन्हें बिरसा चौक जाना था. उनके अलावा ई-रिक्शा में और भी सवारी थे. रथ मेला के कारण जल्दी-जल्दी सवारी ढोने और पैसा कमाने के उद्देश्य से चालक काफी तेजी व लापरवाही से ई-रिक्शा चला रहा था. मेरे मना करने पर भी वह नहीं माना. इसी क्रम में जगन्नाथपुर थाना मोड़ पर ई-रिक्शा पलट गया. इस घटना में मेरा बांया पैर फ्रैक्चर कर गया. दूसरे ई-रिक्शा वाले ने मुझे बिरसा चौक के आगे नारायणी नर्सिंग होम के पास पहुंचाया. वहीं चालक मेरा बैग लेकर भाग गया, जिसमें एटीएम कार्ड, एसबीआइ धनबाद का पासबुक व डायरी था. इसके बाद मैंने डीएसपी के अंगरक्षक अनिल टोपनो को मामले की जानकारी दी. उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

