18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पहले चरण की चार में से तीन सीटें हैं एसटी रिजर्व

झारखंड में लोकसभा चुनाव का आज आगाज है. देश में चौथे चरण के चुनाव के साथ झारखंड के चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में आज मतदान है. इन चार सीटों पर पार्टियों की कड़ी परीक्षा है.

ब्यूरो प्रमुख (रांची). झारखंड में लोकसभा चुनाव का आज आगाज है. देश में चौथे चरण के चुनाव के साथ झारखंड के चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में आज मतदान है. इन चार सीटों पर पार्टियों की कड़ी परीक्षा है. राज्य में पांच एसटी आरक्षित सीटों में से तीन खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम में झारखंड के पहले चरण के चुनाव में ही मतदाताओं के वोट इवीएम में कैद हो जायेंगे. बाकी बचे दुमका और राजमहल एसटी सीट पर आखिरी चरण (एक जून) को मतदान है. जिन तीन एसटी सीटों पर सोमवार को आर-पार की लड़ाई है. उनमें खूंटी हाइप्रोफाइल सीट बनी हुई है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा भिड़ रहे हैं. इधर, लोहरदगा में भाजपा से समीर उरांव, कांग्रेस से सुखदेव भगत और निर्दलीय चमरा लिंडा मैदान में हैं. झामुमो विधायक चमरा लिंडा के बागी होकर चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है. आज इन तीनों उम्मीदवारों का फैसला वोटर करेंगे. इधर सिंहभूम लोकसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार गीता कोड़ा और पूर्व मंत्री व झामुमो विधायक जोबा मांझी आमने-सामने हैं. जमीनी स्तर पर दोनों ही पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. पलामू में भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व पुलिस अधिकारी वीडी राम दो बार सीट फतह करने के बाद तीसरी बार मैदान में हैं. उनके सामने इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने पूरा दम लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सीट पर चुनावी सभा कर चुके हैं. वहीं ममता के पक्ष में राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. इस सीट पर समीकरण का खेल चल रहा है. कुल मिलाकर झारखंड के पहले फेज में चार सीटों पर मुकाबला धारदार है, तो आने वाले सियासी तापमान का संकेत देनेवाला भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel