हजारों भक्तों को मिला प्रभु यीशु का संदेश, विश्वास ही देता है अनंत जीवन
प्रभात तारा मैदान में उमड़ा जनसैलाब, झारखंड, बंगाल और ओडिशा से पहुंचे मसीह
रांची. प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में चल रहे आशीर्वाद महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को हजारों यीशु भक्त झारखंड, बंगाल और ओडिशा से शामिल हुए. मुख्य वक्ता प्रेसिम पीटर ने कहा कि शैतान इसलिए आया कि वह लोगों को नाश करें, पर यीशु इसलिए आया कि वह लोगों को जीवन दें. प्रभु यीशु पापियों को बचाने और उनके पापों से उन्हें छुटकारा दिलाने आये. कोई उस पर विश्वास करेगा, वह अनंत जीवन पायेगा. पास्टर अजय चौहान ने मेरा दिल बने तेरा सिंहासन, यीशु आ, यीशु आ, मेरे दिल में नया जा, मेरे मन में नया जा…मसीही गीतों ने लोगों के आराधना में अगुवाई की. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी रहीं. उन्होंने ईश्वर के आशीर्वाद पाने के लिए उत्साहित किया. पास्टर राजीव कुमार और टीम द्वारा आराधना किया गया. यह कार्यक्रम जेसीडब्लूए और इंडिया सेव्ड मिशन द्वारा आयोजन किया गया. सभा में बिशप काउंसिल और काफी संख्या में झारखंड के मसीही पास्टर और लीडर्स मौजूद रहे. मुख्य संयोजक पास्टर आशीष टोप्पो ने मंच का संचालन किया.
मौके पर पास्टर अनंत जीवन टोप्पो, पास्टर माइकल कश्यप, पास्टर संजीव बेसरा, पास्टर मनोज, पास्टर मुकुट कडुलना, पास्टर कमल महतो, पास्टर ऑस्कर लकड़ा, भाई मिलन समेत आशीर्वाद महोत्सव को सफल बनाने में झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन के संग, वर्शिप सेंटर चर्च की पास्टर राजीव कुमार, जेसीए के पास्टर सुजीत तिग्गा, पास्टर प्रदीप मार्की, पास्टर कृष्णा महतो, झारखंड बिशप काउंसिल के सभी बिशप, मिशन नाजरथ के पास्टर ओस्कर सन्नी लकड़ा, ओनिला लकड़ा, मुकुट आइंद, राजू मिर्धा, यहोवा शालोम मिनिस्ट्री के माइकल कच्छप, रोशन लकड़ा, झारखंड रिवाइवल चर्च के गलोरिया टोप्पो, ब्रदर अभिषेक राम के अलावा विभिन्न चर्च के पास्टर का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

