37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अपर बाजार की चार स्टेशनरी दुकानों में लाखों की चोरी

जिन दुकानों में चोरी हुई, वह कोतवाली थाना के सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है

रांची.

अपर बाजार के पुस्तक पथ स्थित चार स्टेशनरी दुकानों में होली के दौरान लाखों की चोरी हो गयी. जिन दुकानों में चोरी हुई, वह कोतवाली थाना के सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. श्री गणेश स्टोर, गणपति स्टेशनर्स, कैलाश एंड कंपनी तथा कैलाश स्टोर्स में चोरी हुई है. चोरों ने दुकानों के कैश काउंटर को तोड़ उसमें रखे रुपये पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदारों ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ज्ञात हो कि होली पर सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस ने 40 बाइक दस्ता सहित 1000 जवानों की तैनाती की थी, उसके बाद भी चोरी हो गयी. दुकानदारों ने बताया कि 2023 में दशहरा के समय भी इसी प्रकार कई दुकानों में एक साथ चोरी हुई थी. जब भी दो या तीन दिनों के लिए दुकानें बंद होती हैं, तो चोरी हो जाती है. श्री गणेश स्टोर के संचालक केदारनाथ पोद्दार व गणपति स्टेशनर्स के संचालक हेमंत पोद्दार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्री गणेश स्टोर के संचालक केदारनाथ पोद्दार के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक तीन दिनों तक दुकानें बंद थीं. बुधवार की सुबह 9:00 बजे जब दुकान खोले तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा हुआ है. जब कैश काउंटर में जाकर देखा तो उसमें रखे 25000 हजार रुपये गायब थे. थोड़ी देर बाद पता चला कि एक लाइन से चार दुकानों में चोरी हुई है. वहीं, गणपति स्टेशनर्स की दुकान से 3000 नकद की चोरी हुई है. गणपति स्टेशनर्स के संचालक हेमंत पोद्दार ने बताया कि चोर दुकान के पीछे से अंदर घुसे और चाेरी की. एक भवन की मरम्मत का काम हाे रहा है, वहां बांस-बल्ली लगी है. आशंका है कि उसी के सहारे चोर दुकान के अंदर घुसे.

कचहरी रोड के गणगौर व वीरा स्वामी कैफे में भी हुई चोरी :

कचहरी रोड स्थित गणगौर कन्फेक्शनर्स तथा उसी परिसर में स्थित वीरा स्वामी कैफे नामक रेस्टोरेंट में भी 25 मार्च की रात चोरी की गयी. गणगौर से लगभग 70 हजार रुपये नकद तथा वीरा स्वामी कैफे से 28 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. इस संबंध में दोनों भुक्तभोगियों ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरों ने गणगौर के सीसीटीवी का डीवीआर तोड़ कर बाहर फेंक दिया था. यहां के चार गल्ला को तोड़कर लगभग 70 हजार रुपये की चोरी की गयी है. चोर सामने के शटर का दो ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे थे. इस संबंध में संचालक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि डीवीआर के रिकार्ड के अनुसार चोरी 25 मार्च को 3:00 से 3:30 के बीच की गयी है. टोपी, गॉगल्स, हाथ में गलब्स, जूता पहने हुए एक चोर दुकान के अंदर घुसते दिखा था. वीरा स्वामी रेस्टोरेंट के लगे सभी कैमरों को घुमा कर चोरी की गयी थी. लेकिन एक हिडेन कैमरा में चोर का हुलिया आया है, दोनों फुटेज में एक ही चोर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें