नवरंग में चमकी छात्राओं की प्रतिभा
नवरंग 2025 के मंच पर तीन दिनों तक छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कला के विविध रंग बिखेरे
रांची वीमेंस कॉलेज में आयोजित यूथ फेस्टिवल ‘नवरंग’ का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
साहित्य, संगीत, नृत्य, रंगमंच और ललित कला की विविध प्रस्तुतियों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल ‘नवरंग 2025’ का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू ने कहा कि हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है. लेकिन, युवा अपने हुनर के दम पर स्टार्टअप शुरू कर नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें नौकरी करने की बजाय नौकरी देने वाला बनने का प्रयास करना चाहिए, जिसके लिए छात्रों में लगन और समय के महत्व को समझने की क्षमता जरूरी है. कॉलेज की प्राचार्य डॉ विनिता सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया. यूथ फेस्टिवल ने यह साबित कर दिया कि कॉलेज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के समग्र विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी बेहद आवश्यक है. फेस्टिवल के दौरान साहित्य, संगीत, नृत्य, नाट्यकला और ललित कला के विभिन्न आयामों को एक मंच पर प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक समिति की सदस्य रत्ना सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी ‘नवरंग’ युवा महोत्सव छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ. समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और साथ ही संविधान दिवस भी मनाया गया.
मंच संचालन डॉ किरण तिवारी और डॉ स्मिता लिंडा ने किया. आयोजन में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ रेणु कुमारी, डॉ स्वर्णिम, डॉ पराग गुरु, डॉ आरती मोदक, डॉ सुरभि साहू, डॉ पूनम धान, सरिता सिंह, डॉली कुमारी, रिया डे, डॉ उर्वशी, डॉ प्रज्ञा गुप्ता, डॉ सीमा प्रसाद, कंचन बर्नवाल, मिराकल टेटे, सबिता मुंडा, मृणालिनी अखौरी, नीलिमा सुरीन, अंजलि टोप्पो, कर्मी मांझी, ऋतु घांसी, शैलजा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

