तीन दिवसीय जेवियरोत्सव अनास्तासिस की शुरुआत
रांची. संत जेवियर कॉलेज रांची में तीन दिवसीय जेवियर्स उत्सव अनास्तासिस का आगाज सोमवार को धमाकेदार अंदाज में हुआ. जाड़े की नर्म धूप के बीच प्रख्यात गायक रोहन देव पाठक ने मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर को गाया तो उपस्थित युवाओं में जैसे नयी ऊर्जा का संचार हो गया. नागपुरी गायिका मोनिका मुंडू ने भी अपनी सुरीली अंदाज में गीत पेश किए. इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपने गीतों से समां बांधा. रोशन प्रवीण बेक ने चांद सिफारिश जो करता तुम्हारी…, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी… जैसे गीत प्रस्तुत किये. उदित जैन ने तेरा चेहरा जब नजर नजर आए…, उन्होंने सूफियाना अंदाज में सईंया…गीत को गाया. सक्षम ने आज इबादत…, दगाबाज रे जैसे गीतों को गाया. मानस्वी ने भी लग जा गले… सहित कई पुराने अंदाज के गीतों को सुरीले अंदाज में पेश किया.अनेकता में एकता से है जेवियर की पहचान
उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य फादर निकोलस टेटे ने कहा कि जेवियर्स की पहचान यहां की अनेकता में एकता से है. यह कार्यक्रम बेहतर टीमवर्क का नतीजा है. टीमवर्क ही कॉलेज को अलग पहचान देती है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा जेवियर उत्सव प्रतिभाओं को पहचान देने का सफल मंच है. उत्सवी रंग के साथ विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें और जेवियर्स की पहचान को आगे बढ़ाते रहे. विशिष्ट अतिथि फादर सुधीर मिंज ने भी संबोधित किया. आज विद्यार्थियों ने सोलो डांस, पोस्टर मेंकिग, नुक्कड़ नाटक, कार्टून मेकिंग, मेंह्दी आर्ट, क्रिएटिव राइटिंग, पेंट माई टी, वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया. आज गायन प्रतियोगिता में उदित जैन को प्रथम और सक्षम को दूसरा स्थान मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

