शाम 4:30 बजे से लाइव एंटरटेनमेंट, फेस्टिव गेम्स और मेगा लकी ड्राॅ
रांची. राजधानीवासियों के पसंदीदा शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, मॉल ऑफ रांची की दूसरी वर्षगांठ का जश्न आज धूमधाम से मनाया जायेगा. आम लोगों को समारोह में शामिल होने और रोमांचक इनाम जीतने के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम शाम 4:30 बजे रातू रोड स्थित मॉल के एट्रियम फ्लोर में शुरू होगा और देर रात तक चलेगा. मुख्य आकर्षण में लाइव एंटरटेनमेंट, फेस्टिव गेम्स, एक्टिविटीज और साल का सबसे बड़ा मेगा लकी ड्रॉ शामिल है.बंपर इनाम में स्कोडा कुशाक कार
मेगा लकी ड्राॅ में स्कोडा कुशाक कार बंपर इनाम के रूप में दी जायेगी. इसके अलावा सैमसंग एलइडी टीवी, डबल डोर फ्रिज, फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, माइक्रोवेव ओवन, डिजिटल डोर लॉकर, हाइडिजाइन बैग्स, अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग्स, डिनर सेट और फैबर बर्नर कुकटॉप समेत कई उपहार शामिल हैं. मॉल प्रबंधन ने वर्षगांठ पर शहरवासियों के स्नेह और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जश्न रांची के लोगों के साथ बिताये गये दो साल की यादगार यात्रा का उत्सव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

