डकरा. जनता मजदूर संघ कार्यालय डकरा में शनिवार को संघ के संस्थापक वीर सूर्य देव सिंह का 86वां जन्मदिन एवं संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम का 40वां जन्मदिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह शामिल हुए. संघ के सभी क्षेत्रीय एवं परियोजना स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस तिथि को संघ और कोयला मजदूरों के हित में एक बड़ा दिन बताया. कहा कि मजदूर मसीहा स्व.सूर्यदेव सिंह संघ के माध्यम से कोयला मजदूरों को एक कर उनके हक अधिकार की जो लड़ाई शुरू की थी, वह आज के दौर में भी वर्तमान महामंत्री के नेतृत्व में जारी है. मजदूरों का सहयोग और भरोसा भी ऐसा है कि एनके एरिया में संगठन सदस्यता संख्या के हिसाब से नंबर वन यूनियन बनी हुई है. कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों की वर्तमान समस्या का अंदाजा उन्हें संगठन की स्थापना के समय से ही था, यही वजह है कि उन्होंने उसी हिसाब से संघ का बायलाॅज बनाया, जो आज भी प्रभावी है. इस अवसर पर धीरेंद्र प्रताप सिंह, गोल्टेन प्रसाद यादव, सेतु बांध सिंह, अजय चौहान, अमिताभ बच्चन, टेक लाल महतो, टुपा महतो, रामेश्वर यादव, चंदन कुमार, धनंजय भारती, दीपक कुमार, अनिल महतो, सुमित यादव, अर्जुन ठाकुर, कृष्ण कुमार, सुधीर चौहान, बुटान चौहान, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद थे.
जनता मजदूर संघ ने सूर्यदेव सिंह का 86वां जन्मदिन मनाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

