प्रतिनिधि, खलारी.
झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष पर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को राय व बमने पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन राय मुखिया शीला देवी व बमने पंचायत के मुखिया शिवनाथ मुंडा, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, आदित्य नाथ झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो ने किया. सभी विभाग ने स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. ग्रामीणों ने कुल 726 आवेदन दिये. शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने जाति प्रमाण पत्र 45, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 45, आय प्रमाण पत्र 45, जन्म प्रमाण पत्र 43, नया राशन कार्ड 180, मृत्यु प्रमाण पत्र 14, वृद्धा पेंशन 113, विकलांग पेंशन 01, विधवा पेंशन 08 सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की 230, दाखिल खारीज वाद का निष्पादन 01, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवायें 01 कुल 726 आवेदन प्राप्त हुए. इस अवसर पर उपप्रमुख सुमन देवी, पंस सदस्य मनभावन लोहारा, सरफराज खान, मुबारक अंसारी, रंथू उरांव, इतवारा महतो, विजय पाहन, नागेश्वर महतो, नीलू देवी, एलिना बनो, सुरेंद्र चौहान, हैदर खान, अख्तर खान, अजमुल अंसारी, नसीम अंसारी, पवन उरांव, कुन्दन कुमार, रेहान अंसारी, अमर भोक्ता, स्वाति कुमारी, संध्या कुमारी, राजेश्वरी देवी, सावित्री देवी, समुद्री देवी व ग्रामीण उपस्थित थे.राय व बमने पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन
28 खलारी 02, लाभुकों महिला की गोद भराई करते जनप्रतिनिधि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

