: आरोपी ने पूर्व में भी सोमनाथ उरांव को दी थी चेतावनी रांची . नरकोपी थाना क्षेत्र के करकरी गांव निवासी सोमनाथ उरांव हत्याकांड के आरोपी झरिया उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह करकरी गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त बाल और खून लगी टांगी, घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद कर लिया है. यह जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि 27 जून की रात सोमनाथ उरांव की हत्या कर दी गयी थी. घटना को लेकर मृतक की मां कामेश्वर देवी की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया था. हत्याकांड के उद्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. एसएसपी के अनुसार, पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी झरिया उरांव मृतक के रिश्ते में चचेरा भाई है. झरिया उरांव को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध सोमनाथ उरांव के साथ है. इस बात को लेकर पूर्व में भी दोनों के बीच विवाद हो चुका था. झरिया उरांव ने पूर्व में भी सोमनाथ उरांव को चेतावनी दी थी. घटना से दो दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ था. इसी अवैध संबंध के शक में आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

