: रांची विवि अंतर्गत 39 कॉलेजों में कुल 50642 आवेदन : छह कॉलेजों में आवेदन की संख्या दहाई भी पार नहीं कर सकी : सीट खाली रहने पर फिर से खोला जायेगा चांसलर पोर्टल विशेष संवाददाता रांची. रांची विवि अंतर्गत 38 कॉलेजों में स्नातक नये सत्र में नामांकन की पहली सूची तीन जुलाई 2025 को जारी कर दी जायेगी. जबकि कागजात सत्यापन व नामांकन लेने की तिथि चार से 12 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गयी है. 12 जुलाई 2025 के बाद जिस विषय में सीटें रिक्त रहेंगी, उक्त सीटों पर आवेदन करने के लिए फिर से चांसलर पोर्टल खोला जायेगा. संत जेवियर्स कॉलेज रांची ने पूर्व में ही पहली सूची जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार, चांसलर पोर्टल से कुल 39 कॉलेजों के लिए 50642 आवेदन आये. कुल 39 कॉलेजों में छह कॉलेज ऐसे हैं, जिनके यहां आवेदन की संख्या दहाई भी पार नहीं हुई है. मॉडल डिग्री कॉलेज घाघरा में एक भी आवेदन नहीं आया. जबकि एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में तीन आवेदन, डुमरी कॉलेज डुमरी में आठ आवेदन, मॉडल डिग्री कॉलेज बानो में छह आवेदन, डिग्री स्टैंडर्ड वीमेंस कॉलेज, खूंटी में छह आवेदन, परमवीर अलबर्ट एक्का कॉलेज चैनपुर, गुमला में पांच आवेदन आये हैं. सबसे अधिक 7051 आवेदन संत जेवियर्स कॉलेज में आये हैं. इसके बाद मारवाड़ी कॉलेज में 7021 आवेदन, गोस्सनर कॉलेज में 3609 आवेदन, रांची वीमेंस कॉलेज में 3584 आवेदन, डोरंडा कॉलेज में 3610 आवेदन, मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज में 2065 आवेदन, निर्मला कॉलेज में 842 आवेदन, एसएस मेमोरियल कॉलेज में 1051 आवेदन, जेएन कॉलेज धुर्वा में 463 आवेदन, आरएलएसवाइ कॉलेज में 986 आवेदन. मौलाना आजाद कॉलेज में 53 आवेदन, सिमडेगा कॉलेज में 740 आवेदन, केओ कॉलेज गुमला में 2979 आवेदन, बीएस कॉलेज लोहरदगा में 3866 आवेदन, योगदा सत्संग कॉलेज में 820 आवेदन, केसी भगत कॉलेज बेड़ो में 1269 आवेदन आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

