खलारी. नेम-नियम और पवित्रता के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ हुई. व्रतियों ने स्नान कर स्वच्छता के साथ शुद्ध चूल्हे पर अरवा चावल, चना दाल और कद्दू की सब्जी बना कर भगवान भास्कर को भोग लगाया. इसके बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर परिजनों एवं पड़ोसियों के बीच वितरण किया. पहले दिन से ही पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला. व्रतियों के घरों और चौक-चौराहों पर छठ गीतों की मधुर ध्वनि गूंजने लगी है. महिलाएं नेम-निष्ठा के साथ गेहूं की सफाई और पिसाई में जुटी रहीं. जिनके पास जांता उपलब्ध है, उन्होंने उसी में गेहूं पीसा, जबकि अन्य ने आटा चक्कियों पर जाकर प्रसाद हेतु आटा तैयार कराया. छठव्रती परिवारों के लोग प्रसाद निर्माण में पवित्रता का विशेष ध्यान रख रहे हैं. कोई भी सामग्री जूठी या अपवित्र न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. परिजन प्रसाद बनाने के लिए आम की लकड़ी जुटाते दिखे. इधर बाजारों में भी छठ की रौनक बढ़ गयी है. फल विक्रेताओं ने मंडियों से फल-सामग्री का भंडारण शुरू कर दिया है, ताकि व्रतियों को पूजन सामग्री और फल आसानी से मिल सकें.
सभी प्रमुख छठ घाटों की हुई साफ-सफाई
खलारी. आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर खलारी कोयलांचल क्षेत्र के सभी प्रमुख छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अब घाटों पर सजावट और रोशनी का कार्य शुरू हो गया है. एसीसी तालाब छठ घाट, खलारी बाजारटांड़ सोनाडुबी नदी घाट, शांति नगर सोनाडुबी घाट, जेहलीटांड़ सोनाडुबी नदी घाट, केडी-जेहलीटांड़ रोड स्थित सोनाडुबी नदी पुल घाट, छलटा पुलिया घाट, दामोदर नदी के धमधमिया एवं करकट्टा घाट, तथा जामडीह पुल के समीप स्थित छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाएं सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से चल रहा है. शनिवार को अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ठ, पुलिस उप अधीक्षक रामनारायण चौधरी तथा खलारी थाना के पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और समितियों को आवश्यक निर्देश दिये.
भक्ति जागरण का होगा आयोजन
केडी ओल्ड साइडिंग लंबा धौड़ा छठ पूजा समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा छठ पूजन एवं भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए तालाब का निर्माण कराया गया है, ताकि व्रतियों को सुविधा हो. समिति के सदस्यों द्वारा घाट की सफाई, साज-सज्जा और आकर्षक विद्युत सज्जा का कार्य तेजी से जारी है. श्यामजी महतो ने बताया कि 27 अक्तूबर की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में कानपुर के प्रसिद्ध कलाकार बिनय मिश्रा, सुरूषि सिंह, विक्की सिंह भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे, वहीं अमर तिलकधारी द्वारा आकर्षक झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. आयोजन में रामजी महतो, जीवन रजवार, राधेश्याम प्रसाद आदि सक्रिय हैं.स्लग ::: कोयलांचल के छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
व्रतियों ने अरवा चावल, चना दाल व कद्दू की सब्जी बना कर भगवान भास्कर को भोग लगाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

