13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहारों में भी करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी से नहीं होती कचरों की सफाई

एनके एरिया के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से कचरा उठाव ठप होने से नारकीय हो गया है.

खलारी. एनके एरिया के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से कचरा उठाव ठप होने से नारकीय हो गया है. दुर्गा पूजा हो या होली हर उत्सव कचरे के बीच मनाना कॉलोनी के लोगों को मजबूरी बन गयी है. दुर्गा पूजा जैसा बड़ा उत्सव के बाद दीपावली और उसके बाद छठ पूजा जो आस्था व पवित्रता का बड़ा पर्व माना जाता है. परंतु करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी के लोगों को अब गंदगी के बीच रह कर दुर्गा पूजा के बाद दीपावली और छठ पूजा मनाना पड़ेगा. जानकार बताते हैं कि कॉलोनी में डे-टू-डे नियमित कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. इस कारण बरसाती घास और झाड़ियों से कॉलोनी पट चुका है. पूर्व में बना डस्टबिन भी गायब हो चुका है. जगह-जगह कचरा का भरमार पड़ा है, जिससे कॉलोनी के कई स्थानों पर डंपिंग यार्ड बन गया है. वहीं बारिश से स्थिति और भी नारकीय हो गयी है. कॉलोनी के आगे-पीछे और नालियों के इर्दगिर्द उगी झाड़ियां मुंह चिढ़ा रही हैं. कॉलोनी में जहां-तहां कचरों का अंबार तो लगा ही है, नालियां भी गंदगी से बजबजा रही हैं और उस नालियों एवं कचरों में सुअरों ने अपना बसेरा बना रखा है. जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे लोगों में बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इस कारण स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद नहीं कॉलोनी में गंदगी की सफाई की व्यवस्था की गयी और ना ही मच्छर के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए सालों से कोई प्रयास किया गया. करकट्टा-विश्रामपुर के लोगों का मानना है कि बीते कई वर्षों से सीसीएल के एनके एरिया द्वारा करकट्टा कॉलोनी की उपेक्षित किया जाता रहा है.इसके कारण पूरा करकट्टा-विश्रामपुर क्षेत्र झाड़ियों से पट चुका है.

———————————————–

क्या कह रहे करकट्टा कॉलोनी के लोग

इस पूरे मामलों को लेकर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में कई वर्षो से कचरा उठाव ठप है. जिसके कारण कॉलोनी झाड़ियों से पट चुका है. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से मांग की है कि कॉलोनी को साफ-सुथरा बनाने के लिए कचरा उठाव की व्यवस्था तत्काल किया जाये, जिससे कॉलोनी के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

झाड़ियों से पट चुका है करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी, सालों से नहीं हो रहा कचरा उठाव

कॉलोनी में जहां-तहां लगा है कचरों का अंबार, नालियां भी गंदगी से बजबजा रही है

गंदगी बढ़ता जा रहा है मच्छरों का प्रकोप, मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी की बढ़ी आशंका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel