खलारी. खलारी थाना अंतर्गत जेहलीटांड़ निवासी 27 वर्षीय राजप्रीतम सिंह उर्फ राजू (पिता स्व. रामप्रवेश सिंह) का शव आदित्यपुर (जमशेदपुर) में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बुधवार को आदित्यपुर थाना पुलिस ने राजू की बहन बिंदिया देवी को घटना की जानकारी दी. गुरुवार को सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जब शव जेहलीटांड़ पहुंचा, तो घर में मातम पसर गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण और खलारी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. शव से कपड़ा हटाते ही शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान नजर आये, जिसके बाद परिवारवालों और स्थानीय लोगों ने हत्या का संदेह जताया. राजू की मां किरण देवी ने बताया कि धमधमिया निवासी और सीसीएल कर्मी संजय कुमार यादव 24 नवंबर को दोपहर ढाई-तीन बजे जेहलीटांड़ आया था और जमशेदपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने की बात कह कर राजू को अपने साथ ले गया था. आदित्यपुर पुलिस के मुताबिक 25 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे गम्हरिया स्थित केडिया पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर राजू जख्मी अवस्था में मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं शरीर पर मिले चोटों के निशान देख कर परिवारजन इसे हत्या करार दे रहे हैं और आरोप राजू के दोस्त संजय यादव पर लगा रहे हैं. घटना के बाद से संजय से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. राजू की मां किरण देवी ने आदित्यपुर थाना में अपने बेटे की हत्या की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. राजू के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजू अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और संजय की तलाश की जा रही है.
स्वजनों ने साथ ले जाने वाले दोस्त पर लगाया आरोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

