रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड की ओर से सिखों के दसवें गुरु कमाल दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरियां निकाली गयीं. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड की प्रभात फेरी सुबह साढ़े चार बजे से शुरू होकर फिरायालाल, थड़पखना होते हुए बस से वापस गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में समाप्त हुई. वहीं, स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब की प्रभात फेरी सुबह पांच बजे सरदार गगनदीप सिंह सेठी के निवास स्थान से पीपी कंपाउंड पहुंची. यहां पीपी कंपाउंड वाली प्रभात फेरी सुबह सवा पांच बजे गुरु नानक स्कूल से शुरू होकर स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी के साथ मिलकर गुरु जी का हरजस गायन करते हुए गुरुद्वारा साहिब मेन रोड में समाप्त हुई. गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह ने हरजस कीर्तन गायन किया. मुख्य ग्रंथी भाई विक्रम सिंह ने अरदास कर दीवान की समाप्ति की. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव ने बताया कि 23 दिसंबर तक रांची के अलग-अलग गुरुद्वारा साहिब से सुबह के समय प्रभात फेरियां निकाली जायेंगी. गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब मेन रोड रांची व गुरु नानक स्कूल में 26 व 27 दिसंबर को मनाया जायेगा. प्रभात फेरी में गगनदीप सिंह, कृपाल सिंह, गुरुचरण सिंह, मान सिंह, कुलवंत सिंह, महिंदर कुमार, सुरिंदर सिंह, सतवंत सिंह, हरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, बलजीत सिंह, हरभजन सिंह आदि मौजूद थे.
गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी से निकली प्रभात फेरी
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने सोमवार को प्रभातफेरी सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहब के पार्किंग गेट से निकाली. स्त्री सत्संग सभा ने नसरो मंसूर गुरु गोबिंद सिंह एज दी मनसूर गुरु गोबिंद सिंह…, मन पियारिया जिओ मितरा गोबिंद नाम समाले, मन पियारिया जी मितरा हर निबहै तेरे नाले…, गोबिंद प्रीत लागी अत प्यारी… जैसे कई शबद गायन करते हुए संगत को गुरवाणी से जोड़ा. सरदार भूपेंद्र सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की. फेरी में अर्जुन देव मिड्ढा, सुंदर लाल मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, अशोक गेरा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, कवलजीत मिड्ढा, राकेश गिरधर, मनीष गिरधर, किशन गिरधर, अश्विनी सुखीजा, कमल धमीजा, रवि अरोड़ा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

