मुख्य वक्ता अपोस्टल प्रेसिम पीट
इंडिया सेव्ड मिशन और झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से आज होंगे कई कार्यक्रम
रांची. प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में मंगलवार को आशीर्वाद महोत्सव शुरू हुआ. पांच नवंबर तक इंडिया सेव्ड मिशन और झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता अपोस्टल प्रेसिम पीटर ने कहा कि नम्रतापूर्व जीवन में हमारे जीवन में आशीर्वादों का प्रवाह होगा. यह कोई साधारण सभा नहीं है, बल्कि यह जिदंगियों को बदलने वाली सभा है. उन्होंने कहा कि क्या आप थके हुए है, निराश हैं या भीतर से टूटे हुए हैं, क्या नशे की लत से छुटकारा चाहते हैं, साथ ही अपने घर में शांति और एक नयी शुरुआत चाहते हैं, तो आज की रात आपके लिए है. इस अवसर को नहीं गंवाये. शक्ति का अनुभव करें, जो आपकी जिदंगी को हमेशा के लिए बदल सकती है. हजारों की संख्या में मसीही विश्वासी शामिल होकर सामूहिक प्रार्थना में शिरकत की. इस दौरान मसीही भजन पेश किया गया. मसीही गीतों पर लोग झूमे और ईश्वर की आशीष पाने की गवाही दी. मौके पर पास्टर अजय चव्हाण, पास्टर इमानुएल गोल्लर, पास्टर आशीष टोप्पो, पास्टर कृष्णा महतो, ब्रदर अभिषेक राम, पास्टर फागू महतो, पास्टर मुकुट आइंद, पास्टर रोशन लकड़ा, पास्टर माइकल, ग्लोरिया टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.
धार्मिक किताबों समेत कपड़ों के 51 स्टॉल
प्रार्थना सभा में खानपान, कपड़ों के अलावा धार्मिक किताबों की 51 स्टॉल भी लगाये गये हैं. मसीहियों की सहायता के लिए 500 से ज्यादा स्वयंसेवी कार्यकर्ता तैनात हैं. यहां चारों ओर समुचित लाइट की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी को परेशानी न हो.आज होंगे पास्टर्स लीडर के लिए सभा :
बुधवार को प्रभात तारा मैदान में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पास्टर्स और मसीही कार्यकर्ता लीडरों के लिए प्रार्थना सभा होगी. इसमें करीब 1000 प्रतिनिधि शामिल होंगे. शाम चार बजे से रात नौ बजे तक बाकी मसीही समुदाय के लिए प्रार्थना होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

