8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मैं गरीब मैं मसकीन तेरा नाम है आधारा…शबद से संगत निहाल

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से सिख पंथ के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी गुरुपर्व मनाया गया.

कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में सजा दीवान

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से सिख पंथ के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी गुरुपर्व मनाया गया. मंगलवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में सुबह आठ बजे से विशेष दीवान सजाया गया. हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह व साथियों ने गुरु तेग बहादुर सिमरियै घर नव निधि आवे धाई सब थाई होए सहाई… शबद गायन किया. सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था बुलंद नगर वाले भाई बलदेव सिंह ने धर्म हेत साका जिनि कीआ सीसु दीआ परु सिररु न दीआ…, तिलक जंझू राखा प्रभु ताका कीनो बडो कलू महि साका, साधन हेत इति जिन करी सीस दिया पर सी न उचरी…, ठीकर फोर दिलीस सिर, प्रभु पुर किआ पयान, तेग बहादर सी क्रिया करी न किनहूं आन…, मैं गरीब मैं मसकीन तेरा नाम है आधारा…जैसे कई शबद गायन कर साथ संगत को गुरुवाणी से जोड़ा.

सिख पंथ के कीर्तनी जत्था कोलकाता वाले भाई जसवंत सिंह जी ने तिलक जंझू राखा प्रभु ताका, कीनो बडो कलू महि साका, साधन हेत इति जिन करी, शीश दिया पर सी न उचरी… जैसे शबद गायन के साथ संगत को गुरुवाणी से जोड़ा. गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने श्री गुरु तेग बहादुरजी की शहादत के बारे में साध संगत को बताया. सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा ने श्री गुरु तेग बहादुर के शहादत का वर्णन किया. श्री आनंद साहिब के पाठ, अरदास व हुकुमनामा के साथ दीवान की समाप्ति हुई. कढ़ाह प्रसाद वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel