रांची. टेंडर हार्ट स्कूल ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर ”मिशन पांच हजार प्लस” अभियान का आयोजन किया. बीते एक सप्ताह में स्कूल की ओर से विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच दस हजार से अधिक पौधों का वितरण किया गया. इस अभियान की शुरुआत वर्ष 2018 में विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी द्वारा किया गया था. उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करना है. प्राचार्या उषा किरण झा ने कहा कि हमारा प्रयास कि हर बच्चा पर्यावरण का मित्र बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

