17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण से रांची के पूर्व डीडीसी की मौत के बाद बरियातू में शुरू हुई सघन जांच

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व डीडीसी की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. लेक व्यू नर्सिंग होम में स्वाबिंग और कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को खुद वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के पूर्व डीडीसी की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है. लेक व्यू नर्सिंग होम में स्वाबिंग और कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने रविवार को खुद वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया.

Also Read: बरियातू में रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सील

उपायुक्त ने लेक व्यू नर्सिंग होम और मधुमती अपार्टमेंट में जाकर स्वाबिंग और कांटैक्ट ट्रेसिंग का जायजा लिया. लेक व्यू नर्सिंग होम में उन तमाम लोगों के स्वाब के सैंपल लिये गये हैं, जिनके रांची के पूर्व डीडीसी के संपर्क में आने की जानकारी मिली है.

श्री रे ने स्वाबिंग में लगे डॉक्टरों के साथ बातचीत की. डीसी ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जाये, ताकि इस महामारी को राजधानी में फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि उन तमाम लोगों की जांच की जायेगी, जो पूर्व डीडीसी के संपर्क में आये होंगे.

Also Read: Covid19 Outbreak: धनबाद में कोरोना का मरीज मिलने के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन, दो मुहल्ला में कर्फ्यू

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव एवं रांची के रिटायर्ड डीडीसी, जिनकी उम्र 75 वर्ष थी, के गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और बाद में उनकी मृत्यु हो गयी. 14 अप्रैल को उन्हें बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू अस्पताल से मेदांता रेफर किया गया था. जिस वक्त उन्हें रेफर किया गया था, उनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी.

मेदांता अस्पताल की ओर से शनिवार की सुबह लेक व्यू अस्पताल को फोन पर सूचना दी गयी कि जिस मरीज को उन्होंने रेफर किया था, वह कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी मौत हो गयी है. मेदांता ने लेक व्यू हॉस्पिटल को एहतियात बरतने की सलाह दी थी.

Also Read: 19 April: Corona का डेंजर जोन बना हिंदपीढ़ी, झारखंड में कुल मामला पहुंचा 35, देखें अखबार की अन्य सुर्खियां

ज्ञात हो कि झारखंड में कोरोना के संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 35 हो गयी है, जिसमें 18 रांची के हिंदपीढ़ी के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें