13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एलएलएम के लिए 21 तक भर सकते हैं नामांकन फॉर्म

रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) में एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से 21 अगस्त 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं.

रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) में एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से 21 अगस्त 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों के लिए 24 अगस्त 2025 को दिन के 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए आइएलएस में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. विस्तृत जानकारी संस्थान के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. यह जानकारी निदेशक डॉ मयंक मिश्रा ने दी.

कार्टोग्राफिक प्रतियोगिता में डीपीएस की टीम प्रथम

रांची. इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन झारखंड चैप्टर की ओर से मैप क्यूज की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इसमें डीपीएस रांची को प्रथम, नेतरहाट आवासीय विद्यालय लातेहार द्वितीय व केरली स्कूल धुर्वा को तृतीय स्थान मिला. इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन के सचिव डॉ सहदेव राम ने बताया कि यह परीक्षा का प्रथम चरण था जो प्रदेश स्तर पर हुई. इसके बाद यह अखिल भारतीय स्तर पर होगी. 180 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में डीएसपीएमयू को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा 14 सितंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel