प्रतिनिधि, खलारी.
खलारी के बाजारटांड़ शांतिनगर से होकर निकलने वाली सोनाडुबी नदी किनारे छठ घाट गंदगी से पटा है. शांतिनगर छठ घाट पर दर्जनों छठव्रती पूजा करने आते हैं. ऐसे में छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ छठव्रतियों को पहुंचने के लिए सुगम मार्ग की बहुत आवश्यकता है. जिस जगह पर छठव्रती अर्घ देंगे, वहां का पानी भी दूषित हो चुका है. समय रहते छठ घाट की साफ-सफाई व रास्ते की मरम्मत नहीं करायी गयी तो लोगों को काफी परेशानी होगी. दीपावली के चौथे दिन से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व के चार दिवसीय महाअनुष्ठान की शुरुआत होगी. इस संबंध में शांतिनगर के ग्रामीणों ने बताया कि नहाय-खाय से अर्घ देने तक का सारा आयोजन तालाब नदी किनारे ही होता है. शांतिनगर छठ पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि पूजा समिति और सीसीएल की भागीदारी से सब कुछ ठीक करा दिया जायेगा.क्या कहते हैं बाजारटांड़ शांतिनगर के ग्रामीण
शांतिनगर के सभाजीत सिंह ने बताया कि छठ घाट पर गंदगी और दूषित पानी की समस्या गंभीर है. परंतु छठ घाट की सफाई दीपावली के बाद करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि छठ घाट की सफाई में सीसीएल द्वारा काफी मदद मिलती है. छठव्रती के लिए जर्जर रास्ते को भी दुरुस्त कराया जायेगा.शांतिनगर के नागदेव सिंह ने बताया कि छठव्रती को पूजा करने में परेशानी नहीं हो इसके लिए छठ पूजा समिति सक्रिय है. कहा कि छठ घाट की सफाई के साथ आसपास उगी झाड़ियों को दीपावली के बाद साफ करा दिया जायेगा. छठ पूजा की हर सुविधा का ध्यान स्थानीय छठ पूजा समिति रखेगी.
गणेश सिंह ने छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर सीसीएल एनके एरिया के महाप्रबंधक से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि छठ पूजा पवित्रता का पर्व है. इसलिए छठ घाट का रख-रखाव का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. छठ पूजा समिति का अहम योगदान रहता है.लालबाबू सिंह ने भी छठ पूजा की साफ-सफाई को लेकर चिंता व्यक्त की है. कहा कि छठ पूजा पवित्रता का पर्व है और इसकी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. उन्होंने प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन से भी छठ पूजा के आयोजन में सहयोग करने की अपील की.
17 खलारी 02:- खलारी के शांतिनगर सोनाडुबी नदी का गंदा पानी, नदी स्थित गंदगी का अंबार.
17 खलारी 03 :-सभाजीत सिंह.
17खलारी04:-नागदेव सिंह.
17खलारी05:- गणेश सिंह.
17खलारी06:- लालबाबू सिंह.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

