खलारी. बेती पंचायत के बरवाटोला गांव में 22 अक्टूबर को सोहराई डार जतरा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें 22 अक्टूबर को जतरा आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जतरा में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. जतरा को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, मुखिया सरिता देवी, बालेश्वर भोक्ता, नागेश्वर गंझू , बीरबल गंझू , अध्यक्ष धनराज भोक्ता, सचिव सोमर गंझू, कोषाध्यक्ष रामबिलास गंझू, दशरथ गंझू , उपाध्यक्ष रमेश गंझू, उप सचिव सुभाष गंझू एवं महेंद्र गंझू को बनाया गया. बैठक में सोमर गंझू, लक्षित गंझू, सुरेंद्र गंझू, पिंटू, राजू, मोहन, बिनोद,भुनेश्वर, अरविन्द, नीरज, राजेंद्र, राहुल, रूपेश, वीरेंद्र, विशाल, हेमराज, सचिन, कैला, विपत,, बाबू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

