हरमू रोड श्याम मंदिर में मोक्षदा एकादशी पर पूजा-अर्चना
रांची. श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में सोमवार को मोक्षदा एकादशी पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सुबह 5:30 बजे की मंगला आरती में काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. बाबा श्याम का अनुपम शृंगार किया गया. अध्यक्ष गोपाल मुरारका, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, सदस्य श्याम सुंदर शर्मा, आचार्य ने मिलकर बाबा श्याम को फूलों की मालाओं से सजाया. दिन के 12.15 बजे विश्राम आरती के बाद 12.30 बजे मंदिर के पट बंद किया गया. शाम साढ़े चार बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे. एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ. बलवंत लाल, सुमन कुमारी, नीलमणि ने परिवार के साथ बाबा श्याम की अखंड ज्योति जलायी. प्रसाद फल अर्पित किया गया. गणेश वंदना, गुरु वंदना, हनुमान की वंदना की गयी. मंडल के मंत्री विष्णु चौधरी और उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया ने ग्यारस पूजन व ज्योत की तैयारी पूरी करवायी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मंडल के उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, महामंत्री गौरव अग्रवाल, मंत्री पंकज गाड़ोदिया, राजेश ढांढनीया ने प्रसाद वितरण किया. देर रात आरती के बाद पट बंद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

