रांची: श्री महावीर मंडल रांची महानगर के सभी अखाड़ों एवं श्रृंगार समितियों की बैठक रविवार को चैंबर भवन में हुई. महानगर के विभिन्न अखाड़ाधारियों के अध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधियों ने रांची जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रखीं. समय से जुलूस का लाइसेंस देने, नये लाइसेंस की व्यवस्था करने, जुलूस के मार्गों के गड्ढों को जल्द भरने, बिजली-पानी की व्यवस्था करने, लौटते वक्त जुलूस के मार्गों में लाइट की व्यवस्था करने की मांग रखी गयी. इस दौरान श्री महावीर मंडल की ओर से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
महावीर मंडल ने पदाधिकारियों को किया सम्मानित
श्री महावीर मंडल रांची महानगर की ओर से इस मौके पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को महानगर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महामंत्री मुनचुन राय, डॉ दिलीप सोनी, रमेश बाली, शेखर शरण एवं बादल सिंह ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र, तलवार एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया.
ये थे मौजूद
इस मौके पर रविन्द्र वर्मा, अनिल केशरी, अमरनाथ सरकार, शेखर शरण, शम्भु प्रसाद, रवि प्रकाश टुन्ना, बजरंग वर्मा, रोहित शारदा, महेश सोनी, रमेश बाली, सतीश सिन्हा, बादल सिंह, राजेश्वर प्रसाद राजन, दिलीप स्वर्णकार, विपिन सोनी, नवजोत अलंग, रोहित पांडेय, अमित गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विक्रांत विश्कर्मा, राजन वर्मा, कौशल चौधरी, अंकित सरकार, राहुल सोनी, समीर कुमार एवं अमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.