30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर कॉलेज के पांच प्राचार्य, दो बर्सर व एक एकाउंटेंट को कारण बताओ नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब

रांची विवि अंतर्गत मांडर कॉलेज (अंगीभूत इकाई) में वित्तीय अनियमितता मामले में कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इस मामले में पांच प्राचार्य, दो बर्सर तथा एक एकाउंटेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि अंतर्गत मांडर कॉलेज (अंगीभूत इकाई) में वित्तीय अनियमितता मामले में कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इस मामले में पांच प्राचार्य, दो बर्सर तथा एक एकाउंटेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कुलपति के निर्देश पर मांडर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो कुनुल कांडिर को संबंधित प्राचार्य, बर्सर तथा एकाउंटेंट से सात दिन के अंदर जवाब प्राप्त कर विस्तृत रिपोर्ट विवि को सौंपने के लिए कहा गया है. विवि द्वारा जिन प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें प्रो बलभद्र पाठक, प्रो रेणुका प्रसाद, डॉ सच्चिदानंद मिश्रा, डॉ इंदिरा कुमारी और डॉ फैयाज अहमद जहांगीर शामिल हैं. वहीं प्रो तेजु एक्का का निधन हो गया है, जबकि कई प्राचार्य सेवानिवृत्त भी हो गये हैं. इसके अलावा कुलपति ने बर्सर के पद पर कार्यरत प्रो नाथु गाड़ी और एकाउंटेंट उत्तम कुमार साही को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में मांडर कॉलेज में 68.59 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता से संबंधित समाचार प्रकाशित किया गया था. इसके बाद कुलपति ने यह कार्रवाई की.

जांच कमेटी का गठन किया जायेगा : कुलपति

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया है. एक-दो दिनों में कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. कमेटी कॉलेज ऑडिट रिपोर्ट की भी समीक्षा करेगी. कुलपति ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी व्यक्ति होंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें