18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के टाटीसिलवे में फायरिंग कर फैलायी दहशत, ‘सोनू भाई’ के नाम से फेंका पर्चा, जानें पूरा मामला

लाल अपाचे सवार दो अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए टाटीसिलवे थाना के समीप स्थित माया इंटरप्राइजेज, मेडिकल स्टोर दवाखाना एवं महिलौंग स्थित सिंघई ऑटोमोबाइल के समीप स्थित पंचर दुकान पर फायरिंग की एवं आसानी से फरार हो गए.

नामकुम, राजेश वर्मा. लाल अपाचे सवार दो अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए टाटीसिलवे थाना के समीप स्थित माया इंटरप्राइजेज, मेडिकल स्टोर दवाखाना एवं महिलौंग स्थित सिंघई ऑटोमोबाइल के समीप स्थित पंचर दुकान पर फायरिंग की एवं आसानी से फरार हो गए. अपराधियों ने दोनों जगहों पर पर्ची फेंकी है जिसमें लिखा है कि सोनु भाई के इजाजत के बिना दुकान नहीं खोले वर्ना खोपड़ी खोल देंगे. अपराधियों ने मेडिकल स्टोर में एक, भागने के क्रम में एक एवं पंचर दुकान के पास दो फायरिंग की है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पुलिस ने बरामद किया दो खोखा

एक गोली मेडिकल स्टोर के रैक में लगी जिससे रैक का शीशा टूट गया. सूचना मिलने पर एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली दोनों घटनास्थल पहुंचे एवं आवश्यक छानबीन की. पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. पहली घटना मेडिकल स्टोर की है जहां लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार मंगलवार की शाम माया मेडिकल स्टोर में एक व्यक्ति पहुंचा. उसने हेलमेट एवं ग्लब्स पहन रखा था. काउंटर पर चार कर्मी मौजूद थे. युवक ने एक पर्ची काउंटर पर फेंकीं. कर्मी जबतक पर्ची देखते युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर एक फायरिंग कर दी एवं लाल अपाचे में सवार हो गया. बाइक पर एक अन्य युवक पहले से सवार था.

पंचर दुकान पर दो बार फायरिंग

मेडिकल स्टोर से जाने के दौरान सड़क पर एक और फायरिंग की. वहीं, दूसरी घटना महिलौंग की है जहां हीरो बाइक शोरूम के समीप स्थित सद्दाम के पंचर दुकान पर रुक कर दो फायरिंग की एवं पर्चा फेंककर फरार हो गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.

रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की आशंका

जिस तरह से दोनों जगहों पर फायरिंग की गई एवं पर्चा फेंका गया है. आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार अपराधियों ने किसी की हत्या करने की नियत से फायरिंग नहीं की. उन लोगों ने दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग की है. रविवार की देर रात भी अपराधियों ने अनगड़ा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी के रोलर में आग लगा दी थी.

दो दिन पहले मेडिकल स्टोर के मालिक की बेटी की थी शादी

जिस मेडिकल स्टोर में फायरिंग की गई है उसके मालिक सुधीर एवं सुनील वर्णवाल के घर 11 जून को बेटी की शादी थी जिसकी आज लड़के पक्ष में रिसेप्शन पार्टी है. दोनों पार्टी में गए थे दुकान में उनका भांजा एवं स्टाफ थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel