19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Live Blog

Shibu Soren Death: मोरहाबादी आवास में शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Shibu Soren Death Live Updates: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उनके सरकारी आवास मोरहाबादी के लिए ले जाया जा रहा है. सोमवार को शाम 6:40 बजे उनका पार्थिव शरीर रांची पहुंचा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जैसे ही उनके विमान की लैंडिंग हुई, पूरा एयरपोर्ट इलाका शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंज उठा. पुराने टर्मिनल भवन के पोर्टिको में उनको श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था. सभी दलों के नेता झारखंड के प्रिय गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे. एक ट्रक को विशेष रूप से पार्थिव शरीर ले जाने के लिए सजाया गया था. उस पर शिबू सोरेन की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगीं थीं. 4 अगस्त 2025 को शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इसके बाद पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर देशभर के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यसभा ने अपने वरिष्ठ सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कार्यवाही स्थगित कर दी. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. शिबू सोरेन के निधन के बाद उनसे जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel