खलारी. श्री जानकी रमण मंदिर खलारी में सोमवार को शरद पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कीर्तन मंडली द्वारा शाम सात बजे से भजन कीर्तन शुरू किया गया. रात दस बजे मंदिर के पुजारी सर्वानन्द दुबे ने भगवान विष्णु व चन्द्रदेव की विशेष पूजा व आरती की. चांदनी रात में शीत के नीचे रखे अमृत स्वरूप खीर प्रसाद लोगो के बीच बांटा गया. श्री जानकी रमण मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन दुर्गा पूजा कमेटी ने किया है. इस कार्यक्रम में एसीसी कॉलोनी, केडी, शिवपुरी, महावीर नगर, खलारी रेलवे स्टेशन कॉलोनी व आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु रात में मंदिर पहुंच कर पूजा आरती में शामिल हुए. अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. भजन कीर्तन करने वालों में महेन्द्र ठाकुर, सियाराम सिंह, विष्णु साहू, पीपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विकास, गिरि जी, प्रभाकर प्रसाद, कृष्णा नायक आदि प्रमुख हैं. वहीं इस आयोजन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टू, सचिव अवधेश यादव, दिनेश पांडेय घंटु, धीरेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार, कन्हैया झा, संजय कामत, सोनू सिंह, कुमुद रंजन सिंह, अरुण यादव, रजनीकांत शेखर, सुनील कश्यप, बजरंगी साव, संजय विश्वकर्मा, अजय वर्मा, भोला, पवनराज सिंह, बबलू सिंह, सूरज वर्मा, अशोक कुमार, नवीन ठाकुर, तुलसी राणा का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

