रांची. सेवा भारती रांची महानगर भाग तीन की ओर से कुजारा भवन कडरू में सिलाई प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया. तीन स्वावलंबन केंद्रों से प्रशिक्षित 45 प्रशिक्षुओं को सिलाई-कटाई का प्रमाण पत्र दिया गया. अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा कि सेवा भारती के माध्यम से अभावग्रस्त, सेवा बस्तियों की महिलाओं को स्वावलंबन का प्रशिक्षण देकर आर्थिक-सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है. पूनम आनंद ने कहा कि आत्मनिर्भर महिलाएं समाज को दिशा देने का कार्य करती है. नीतू सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को कहीं नौकरी करने की बजाय हाथ का कोइ न कोई हुनर लेकर हमें स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए. सचिव श्याम टोरका ने कहा कि संस्था की ओर से रांची नगर में हर साल 300 महिलाएं सिलाई- कटाई का प्रशिक्षण लेती हैं. उनमें से लगभग 225 महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान कर रही है. मौके पर परमानंद कुजारा, प्रदीप केडिया, मदन सेन, रश्मि मिश्रा, पुष्पा देवी, चंद्रमनी देवी, शोभा देवी, फूलमनी देवी, सुशीला शर्मा समेत 55 महिला मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

